निजाम खान
*सरकार के अपर मुख्य सचिव खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार के पत्रांक 834 दिनांक 28.03.2020 के आलोक में कोरोना वायरस के संक्रमण काल के दौरान लॉकडॉउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों के चालकों के भोजन तथा वाहनों के मरम्मती की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) के निर्देशानुसार जामताड़ा जिला क्षेत्र के मुख्य सड़कों पर निम्न दुकानें खोलने का आदेश आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया ने दिया।
जो कि प्रखंडवार निम्नवत है –
*प्रखंड का नाम – नारायणपुर*
1. मंडल लाइन होटल, पता – बरियारपुर, मोहनपुर, थाना नारायणपुर
संचालक का नाम – बालेश्वर मंडल, मोबाइल नंबर – 9110135558
2.राम लखन लाइन होटल, ग्राम- बांस पहाड़ी, नारायणपुर संचालक:- लखन मंडल, मोबाइल नंबर:- 6299110116
3. होटल दिल्ली दरबार ग्राम:- बांस पहाड़ी, नारायणपुर, संचालक:- विकास मंडल, मोबाइल नंबर:-9113409137
4. सहबाज टायर एवं मोटर रिपेयर, पता – बरियारपुर, मोहनपुर, थाना नारायणपुर
संचालक का नाम एवं मोबाइल नंबर – 7091756626
*प्रखंड फतेहपुर, जिला जामताड़ा*
1. देवेन मंडल का ढाबा, पता – ग्राम फतेहपुर, पेट्रोलपंप के सामने
संचालक देवेन मंडल
2. अनवर पंचर दुकान, फतेहपुर पंचायत भवन के सामने
इस संदर्भ में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया ने बताया कि उपायुक्त महोदय के निर्देश पर उक्त दुकान को खोलने हेतु अनुमति दी गई है साथ है निर्देश दिया गया है कि वे सभी अपने प्रतिष्ठानों में साफ सफाई सेनेटिजिंग आदि की व्यवस्था रखेंगे एवं सोशल डिस्टेंस का अक्षरशः अनुपालन करेंगे अन्यथा आदेश उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कानूनी/दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
आदेश की प्रतिलिपि सभी संबंधित को, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं उपायुक्त महोदय को प्रेषित कर दी गई है।