निजाम खान
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने बताया कि
उपायुक्त कार्यालय, रांची से प्राप्त सूचनानुसार एर्नाकुलम में फँसे मजदूर को लेकर एक विशेष दिनांक-06.05.2020 को पूर्वाह्न-06ः00 बजे हटिया, राँची रेलवे स्टेशन पहुँचने की संभावना है, जिसमें जामताड़ा जिला के 62 मजदूर है।
उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में श्री धनुकधारी राय, सहायक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, जामताड़ा, मोबाईल नं0-9693891358 को एर्नाकुलम से आ रहे मजदूरों को हटिया, राँची रेलवे स्टेशन से जामताड़ा समाहरणालय के पीछे आउटडोर स्टेडियम में लाने हेतु दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया जाता है। साथ ही श्री राय को निदेश दिया गया है कि वाहनों को यात्रा के पूर्व एवं यात्रा के उपरांत जिला नजारत उप समाहर्ता, जामताड़ा से समन्वय स्थापित कर सेनेटाईज कराना सुनिश्चित करेंगे तथा जामताड़ा पहुँचने के पश्चात समाहरणालय के पीछे आउटडोर स्टेडियम में उपस्थित रहकर सभी मजदूरों की विवरणी प्राप्त करते हुए उक्त विवरणी को संधारित कर सभी मजदूरों को अपने गन्तव्य स्थान तक पहुँचाने हेतु संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी, जामताड़ा, मो0-7033116650 उक्त मजदूरों को सकुशल जामताड़ा वापस लाने हेतु आवश्यकतानुसार वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही सिविल सर्जन, जामताड़ा को निदेश दिया जाता है कि आने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जाँच करने हेतु समाहरणालय के पीछे आउटडोर स्टेडियम में चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।
उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा से अनुरोध है कि प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ एवं समाहरणालय के बाहर स्थित मैदान हेतु अपने स्तर से पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का कष्ट करेंगे।