उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा शहरी क्षेत्र अंतर्गत क्वारंटाइन सेंटर का किया गया निरीक्षण
क्वारंटाइन किए गए लोगों के समुचित देखभाल एवं सेंटर में साफ-सफाई बनाए रखने के दिए निर्देश
वैश्विक महामारी घोषित कोविड-19 के संक्रमण रोकथाम को ध्यान में रखते हुए देशव्यापी लॉक डाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ाया गया है। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से पूर्वी सिंहभूम आने वाले प्रवासियों के क्वारंटाइन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। इसी क्रम में आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एम. तमिल वाणन द्वारा जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत कॉपरेटिव कॉलेज परिसर एवं केरला समाज मॉडल स्कूल, गोलमुरी में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से मिलकर जिले के दोनों वरीय पदाधिकारियों ने उनका कुशलक्षेम जाना तथा क्वारंटाइन सेंटर में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में भी उनसे जानकारी प्राप्त किया तथा सेंटर प्रभारी को क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु निदेशित किए। साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर की साफ-सफाई एवं किचेन का भी जायजा लिया गया तथा खाने की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए उचित पौष्टिक आहार देने की बात कही गई।
उपायुक्त ने कहा कि नियमित अंतराल पर क्वॉरेंटाइन सेंटर की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें साथ ही क्वारंटाइन में रह रहे लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने, नियमित हाथ धोने की बात कही। वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से बाहर का कोई व्यक्ति संपर्क में ना आए इसका विशेष ध्यान रखने हेतु प्रतिनियुक्त पुलिस बल के जवानों को निदेशित किया गया। क्वारंटाइन सेंटर पर पर्याप्त मात्रा में मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया