उन्नत भारत योजना के तहत जेकेएम काॅलेज ने लिया पाँच गाँव को गोद
जामिनी कल्याणी महतो काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट साइंस एंड काॅमर्स उन्नत भारत योजना के तहत पाँच गाँव को गोद लिया है । गाँव का नाम है आमचूडिया, बड़ा खुर्शी ,छोटा खुर्शी , बागुडिया ,काशिया। ये गाँव को आई,आई टी दिल्ली के ओर से गाँव के विकास के गोद लिया है। इस प्रक्रिया में एन आई टी आदित्यपुर के प्रोफेसर और उन्नत भारत योजना के कार्डिनेटर
डॉ रंजीत प्रसाद और जे के एम काॅलेज के सेक्रेटरी डॉ जामिनी कान्त महतो की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस उन्नत भारत योजना के तहत पाँचों का विकास किया जाएगा । इसके तहत पाँचों गाँवों में सर्वे, स्वच्छता और शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना महामारी से बचने के उपाय भी बताए जाएँगे ।