सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम एवं निरीक्षक उत्पाद च०दल के पर्यवेक्षण में एमजीएम थाना अंतर्गत नारगा एवं सुखलेडा जंगल में छापामारी कर *04 अवैध चुलाई भट्टियों से भारी मात्रा में जावा महुआ नष्ट किया गया और 300 लीटर के करीब महुआ शराब जब्त किया गया*। सभी अवैध भट्टी संचालको के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया।
*जब्त प्रदर्श*
*जावा महुआ:- 15000 कि ग्रा*
*महुआ शराब:- 300 लीटर करीब*