बीडीओ और प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा हेडमास्टर से मांगा जाएगा शोकॉज
गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगुसराय : भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्यविद्यालय मानोपुर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में झंडों फहराया गया। झंडा फहराने के बाद विद्यालय के हेडमास्टर झंडा को बना खोले घर चले गए और 27 जनवरी को भी सुबह 7 .32 बजे तक झंडा विधालय परिसर में फहरता रहा जब सुबह स्थानीय उप मुखिया नीरज कुमार सिंह सहित ग्रामीणों झंडा को फहरते देखा तो अधिकारियों को इसकी शिकायत की । और आक्रोश व्यक्त करते हुए उप मुखिया नीरज कुमार सिंह ने कहा कि यह झंडा का अपमान है हेडमास्टर पर करबाई होनी चाहिए। इधर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मंजू कुमारी ने बताई की हमें इसकी जानकारी मिली हैं राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान होनी चाहिए झंडा फहराने व उतारने का नियम हैं उसे पालन करना चाहिए ।हेडमास्टर ने लापरवाही की हैं उसे शोकॉज पुछा जाएगा और नियमानुसार करबाई की जाएगी ,साथ ही विभाग को इनके खिलाफ लिखा जाएगा। वही बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि यह गम्भीर मामला है राष्ट्रीय ध्वज के साथ लापरवाही है हेडमास्टर से शोकॉज किया जाएगा एवं उनका वेतन काटा जाएगा।