दिनांक 26 जुलाई 2020 रविवार के दिन उत्कल एसोसिएशन के माध्यम से जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों के बीच सुखी भोजन सामग्री वितरित की गई, प्रति व्यक्ति सामग्री निम्न प्रकार है । 3 किलो चावल, 3 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो सूजी, 1 किलो चूड़ा, सरसों का तेल एवं सूतीफेस मास्क। इस तरह भोजन सामग्री की 30 पैकेट Circuit House area, cross road number 4, KD flat के आउटहाउस में रहने वाले 30 परिवार एवं सुनारी विमान बंदर के करीब स्थित वायरलेस मैदान के समीप 30 परिवारों में एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं के माध्यम से वितरित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के अध्यक्ष श्री श्रीकांत कुमार पति, महासचिव श्री तरुण कुमार महंती, कार्यकारिणी सदस्य श्री अशोक कुमार सामंत, श्री मनोरंजन गौड, श्री विभूति नायक, श्री प्रशांत कुमार महंती, श्री प्रदीप कुमार दास, श्री सरोज गौड़, श्री देवी प्रसाद दास, श्री मनीष दास, श्री प्रदीप कुमार दास, श्री बद्री सवांई, आदि लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम को सरकार के निर्देशानुसार सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर पूर्ण किया गया।साथ ही उत्कल एसोसिएशन के द्वारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जी के आव्हान पर उत्कल एसोसिएशन प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख (Rs-100000) रुपए चेक के माध्यम से जिला के उपायुक्त कार्यालय में दी गई, साथी झारखंड मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹25000, एवं उड़ीसा राज्य मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए ₹25000 की राशि चेक के माध्यम से भुकतान की गई, साथ ही विगत दिनों पश्चिम उड़ीसा बलांगीर जिला से करीब 25की संख्या में श्रमिक जो की सुनारी में रोजी रोटी कमाने हेतु जमशेदपुर आए हुए थे परंतु अपने राज्य उड़ीसा जिला बलांगीर अर्थ के अभाव में नहीं जा पा रहे थे अपने गांव को वैसे परिस्थिति में एसोसिएशन अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए गरीब मजदूरों को किराए के संदर्भ में ₹10000 की अनुदान देखकर सभी गरीब मजदूरों को अपने गांव भेजने का काम किया।