*आज सुबह 10:00 बजे सभी डीसी तथा एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के विधि व्यवस्था की समीक्षा करेंगे मुख्य सचिव*
*झारखंड के मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने अयोध्या मामले पर आज 9 नवंबर को आने वाले फैसले के मद्देनजर झारखंड के सभी नागरिकों से यह अपील किया है कि जो भी फैसला आएगा उसे सभी स्वीकार करें। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। सजग रहते हुए किसी भी अफवाह और संदेहास्पद सामग्री या किसी अराजक तत्व द्वारा शांति भंग करने की सूचना मिलती है तो इसकी सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दें। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशासन ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेगी। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी अमन और भाईचारे को बनाये रखें।*