प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* शनि की तीन स्थितियां है- कारक, अकारक और सम!
* जीवन में शनि अकारक है तो सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलता है, घर क्षतिग्रस्त हो जाता है, शुभ कार्य धीमी गति से होते हैं, शरीर के विविध अंगों के बाल झडऩे लगते हैं आदि.
* अकारक शनि होने पर शनि से संबंधित वस्तुओं… लोहा, काली उड़द, कोयला, तिल, जौ, काले वस्त्र, चमड़ा, काला सरसों आदि का यथाशक्ति दान करना चाहिए.
* शनिदेव, रामभक्त हनुमान के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं इसलिए शनि द्वारा प्रदत्त परेशानियों से राहत के लिए नियमितरूप से महावीर हनुमान की पूजा-अर्चना करें!
॥ आरती श्री हनुमानजी ॥
आरती कीजै हनुमान लला की.दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥
जाके बल से गिरिवर कांपे.रोग दोष जाके निकट न झांके॥
अंजनि पुत्र महा बलदाई.सन्तन के प्रभु सदा सहाई॥
दे बीरा रघुनाथ पठाए.लंका जारि सिया सुधि लाए॥
लंका सो कोट समुद्र-सी खाई.जात पवनसुत बार न लाई॥
लंका जारि असुर संहारे.सियारामजी के काज सवारे॥
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे.आनि संजीवन प्राण उबारे॥
पैठि पाताल तोरि जम-कारे.अहिरावण की भुजा उखारे॥
बाएं भुजा असुरदल मारे.दाहिने भुजा संतजन तारे॥
सुर नर मुनि आरती उतारें.जय जय जय हनुमान उचारें॥
कंचन थार कपूर लौ छाई.आरती करत अंजना माई॥
जो हनुमानजी की आरती गावे.बसि बैकुण्ठ परम पद पावे॥
– आज का राशिफल –
मेष राशि:- धन लाभ के योग हैं. दुश्मनों पर जीत मिल सकती है. ऑफिस में मेहनत ज्यादा हो सकती है. नौकरी में प्रोग्रेस होगी. आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. दिन अच्छा है. ज्यादातर मामलों में आप नुकसान से बच जाएंगे. अपने साथ या आसपास के कुछ लोगों के साथ रिोश्तों में सुधार आ सकता है. दोस्तों से मदद मिल सकती है. संतान से सुख और आर्थिक मदद मिलने के योग बन रहे हैं. विवाह प्रस्ताव भी मिल सकता है.
वृष राशि:- आपकी बात और काम का असर भी लोगों पर हो सकता है. लोग आपकी बातें सुनेंगे. किसी बैठक-समारोह का बुलावा भी आज आपको मिल सकता है. परिवार वालों का पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा. दूर स्थान के लोगों से बातचीत होगी. आज ऐसी यात्रा हो सकती है, जिसका फायदा आपको आने वाले दिनों में मिलेगा. आप घर पर आराम कर सकते हैं. आज आप पुराने विवाद निपटाने का मन बना सकते हैं.
मिथुन राशि:- पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है. इनकम बढ़ाने के कुछ अच्छे मौके भी आपको मिल सकते हैं. जिनसे आप खुद भी हैरान हो सकते हैं. हाल ही में कुछ नए दोस्त मिल सकते हैं. आप अपनी पसंद या मनमर्जी के कामों के लिए उत्सुक होंगे. जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उससे आपको फायदा ही होगा. जो खास बात है उसे गंभीरता से ही लें. आज अपनी सोच पॉजिटिव रखें और काम करने के तरीके में बदलाव करें. सब ठीक हो जाएंगा.
कर्क राशि:- आपका पूरा ध्यान अपने करियर में आगे बढ़ने पर होगा. आप थोड़े मूडी और थोड़े ज्यादा ही संवेदनशील हो सकते हैं. सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका भी आपको मिल सकता है. दोस्तों के साथ बहुत अच्छा समय बीतेगा. दिन सामान्य रहेगा. सुखद घटनाएं होंगी. परिवार के साथ अच्छे से समय बीतेगा. आप जिसे अपनी समस्या समझ रहे हैं, वही थोड़े समय बाद आपके लिए जीवन में पॉजिटिव बदलाव लाने वाली साबित हो सकती है.
सिंह राशि:- सामाजिक दायरे में आप बहुत सक्रिय और सफल भी हो सकते हैं. किसी भी कठिन परिस्थिति में कई लोग आपका साथ देने के लिए तैयार रहेंगे. ज्यादातर दोस्त आपके साथ हैं और आपका साथ निभाएंगे. कुछ दोस्त गुप्त रुप से भी आपकी मदद कर सकते हैं. अच्छा समय चल रहा है. अदालत कामों में जीत मिलने के योग हैं. आपका मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक परेशानियां भी खत्म हो सकती हैं. नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है.
कन्या राशि:- आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. लेन-देन और निवेश के मामलों में नई प्लानिंग करेंगे. आपके आसपास चहल-पहल भी रहेगी. आपकी एकाग्रता चरम पर होगी और एक साथ कई काम भी संभालने पड़ सकते हैं. लोगों से मिलने या परिवार के साथ कहीं जाने का कार्यक्रम बन सकता है. काम और मेहनत दोनों ज्यादा रहेंगे, लेकिन आपको सफलता मिल सकती है.
तुला राशि:- आपके काम रुकेंगे कोई काम एक बार जब शुरू हो जाएगा, तो आपके संकोच भी दूर हो जाएंगे. आज आप के कार्यो में समस्याएं आएगी, कुछ लोग आपसे ज्यादा ही अपेक्षाएं रख सकते हैं. दूसरों की जरूरतों को पूरा करने पर आपको ध्यान देना होगा. आज सामने आने वाले अवसरों पर निगाह रखें. इससे आपकी पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है. समय पर कार्य भी पूर्ण होंगे.
वृश्चिक राशि:- पद, वेतन या आपके अधिकार बढ़ सकते हैं. किसी नए स्थान पर जाने का योग हैं. नई चीज भी आप सीख सकते हैं. प्रेमी के साथ संबंधों और नजदीकी रिश्तों के मामलों में प्रगति होगी. आपके संबंध मजबूत हो सकते हैं. दिमाग में उथल-पुथल हो सकती है, लेकिन आपको फायदा भी होगा. जितना हो सके प्रैक्टिकल रहें. नौकरी में खुद के प्रदर्शन पर ध्यान दें तो बेहतर रहेगा. पैसों के काम से छोटी यात्रा भी आपको करनी पड़ सकती हैं.
धनु राशि:- महत्वपूर्ण लोगों के साथ आपका बहुत अच्छा तालमेल रहेगा. महत्वपूर्ण रिश्ते और अच्छे हो सकते हैं. पैसों की स्थिति को लेकर थोड़ा विचार भी कर सकते हैं. कुछ नई जिम्मेदारियां भी आप पर हो सकती है. जिन्हें खुशी-खुशी स्वीकार करना आपके लिए अच्छा रहेगा. चंद्रमा आपकी योजनाओं को सफल बना सकता है और आपको सफलता देगा. कुछ अनसुलझे सवाल आपके सामने आ सकते हैं. परिवार में एकजुटता रखें.
मकर राशि:- बिजनेस और नौकरी में कुछ अच्छा होने के इशारे मिल सकते हैं. किसी खास मामले को लेकर परिवार से बातचीत हो सकती है. ऑफिस के काम या अपने किसी शौक के कारण आप व्यस्त हो सकते हैं. किसी जरूरी पार्टनरशिप की दिशा में प्रगति होने के भी योग बन रहे हैं. कुछ जिम्मेदारियां और जरूरी काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. निवेश करने या किसी को आर्थिक मदद देने के पहले सलाह कर लें. नए मकान खरीदने का मन बन सकता है. धार्मिक यात्रा का भी योग है.
कुम्भ राशि:- पुराने संबंधों को मजबूत करने में सफलता मिलेगी. कोई एक्स्ट्रा काम हाथ में लेने के पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको रोज की कुछ जिम्मेदारियां भी निभानी हैं. दूसरों की मदद करेंगे और इससे आपको खुशी मिलेगी. धन लाभ हो सकता है. आपके सोचे हुए काम भी पूरे हो जाएंगे. आपको कुछ ऐसे अनुभव हो सकते हैं जो इसके पहले कम ही हुए हों. पिता से मदद मिल सकती है. ऑफिस या फील्ड में आपको साथियों से सहयोग मिलेगा.
मीन राशि:- आपकी लाइफ में कोई बड़ा बदलाव भी हो सकता है. परेशानियां कम हो सकती हैं. आपके मन में जो भी बातें घूम रही हैं, उन पर किसी और के साथ सोच-विचार करेंगे, तो फायदा होगा. आपके पास समय भी ज्यादा रहेगा. ज्यादातर मामलों में सफल हो जाएंगे. घर-परिवार में आपके लिए बहुत काम हो सकता है. किसी नई बात, योजना या काम के लिए दिन सही है. कुछ नया करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा. प्रेम के मामलों मे सफलता मिल सकती है.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453
*यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
शनिवार का चौघडिय़ा
दिन का चौघडिय़ा रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- काल पहला- लाभ
दूसरा- शुभ दूसरा- उद्वेग
तीसरा- रोग तीसरा- शुभ
चौथा- उद्वेग चौथा- अमृ
पांचवां- चर पांचवां- चर
छठा- लाभ छठा- रोग
सातवां- अमृत सातवां- काल
आठवां- काल आठवां- लाभ
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
पंचांग
शनिवार 12 सितम्बर 2020
आश्विन (क्वार) मासे
कृष्ण पक्षे
तिथि दशमी 28:13:24
नक्षत्र आद्रा 16:23:41
योग व्य