✍निजाम खान
आज दिनांक 7 दिसंबर 2019 को एसजीएसवाई हाल में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार की अध्यक्षता में एसएसटी एफएसटी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया।
*आचार संहिता का दृढ़ता के साथ पालन हो:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.)*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री गणेश कुमार ने विधानसभा चुनाव 2019 प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने SGSY सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट, एसएसटी, FST को कहा कि सेक्टर ऑफिसर चुनाव प्रबंध, कानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, ईवीएम तथा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्य सुचारू ढंग से संपन्न करवाना सुनिश्चित करें।
चुनाव कार्यालय द्वारा जो हैंड बुक दी गई है और जो प्रशिक्षण दिया गया है उसका अच्छी तरह से यूटिलाइज करें। जो बुक दिया गया है उसका अच्छी तरह से अध्ययन करें ताकि चुनाव के समय किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
एसएसटी एवं एफएसटी टीम एक जगह खड़ा नहीं रहे इधर उधर चुनाव से संबंधित जितने भी गतिविधियां में अगर अनलीगल हो रहा है तो उसे तुरंत कंप्लेन करें। साथ ही अपने उत्तरदाई को अच्छी से निर्वहन करेंगे। एफएसटी टीम, एसएसटी टीम अपने क्षेत्र को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे अगर वह ड्यूटी से नदारद मिलते है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आचार संहिता उल्लंघन के मामले अगर दिखाई कहीं पर दे रहा है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करने का सुनिश्चित करेंगे।
जिससे कि चुनाव प्रक्रिया में कोई समस्या उत्पन्न ना हो साथ ही चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराया जा सकेगा।
उपायुक्त द्वारा कहा गया कि वे मतदान केंद्र में भी जाए और मूलभूत सुविधा के बारे में जानकारी लें तथा अगर समस्या कहीं पर होती है या दिखती है तो उसे तुरंत बताएं जिससे कि त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का निराकरण किया जा सके।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, नोडल पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास, जिला कोषांग पदाधिकारी श्री रवि रोशन सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट, एसएसटी टीम, एफएसटी टीम मौजूद थे।