सोनारी में भाजपा पार्टी ऑफिस में पार्टी का झंडा लगे होने के मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार पर दर्ज़ आचार संहिता उल्लंघन मामले में उन्हें जमानत मिल गयी। सोमवार को सोनारी थाना कांड संख्या 52/19 मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष कोर्ट में हाज़िर हुए। भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विजय शंकर पाठक, अधिवक्ता संजीव कुमार, अधिवक्ता सुनिश पांडेय और अधिवक्ता दुर्गा कुमारी ने संयुक्त रूप से ज़मानत अर्जी दाखिल की। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अपर्णा कुमारी ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए आचार संहिता उल्लंघन मामले में जमानत स्वीकृत किया। यह मामला चुनाव आचार संहिता लागू होने बाद विगत गुरुवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर प्रबंधक रवि भारती की शिकायत पर सोनारी थाना में दर्ज़ हुआ था। इस शिकायत में जेएमएम के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन पर भी आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज़ है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष, अधिवक्ताओं समेत भाजपा के जिला मंत्री राकेश सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा समेत अन्य मौजूद थे।