आचार्यकुलम् विद्यालय में कक्षा 3 से 6 तक रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष में राखी बनाओ प्रतियोगिता तथा स्वतंत्रता दिवस के आने के अवसर पर के.जी. से कक्षा छह तक सभी छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला ऑनलाइन आयोजित की गई ।
छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की रंग – बिरंगी सुंदर,अनोखी और आकर्षक राखियों का निर्माण किया । उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
छोटे छात्र – छात्राओं ने राष्ट्रीय झंडे का सुंदर चित्र प्रस्तुत किया। इस में उनके अन्दर देशभक्ति की भावना साफ दिखाई दे रही थी ।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुजाता कौरा जी ने सभी छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा रक्षाबंधन भाई – बहन के प्रेम का पावन पर्व है ।
उन्होंने राष्ट्रीय झंडे के तीन रंगों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हरा रंग हमारे देश की हरियाली का प्रतीक है, केसरिया रंग त्याग और बलिदान का तथा श्वेत रंग शांति और सादगी का प्रतीक है ।
हम सभी को स्वतंत्रता हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान के उपरांत प्राप्त हुई है । अतः तत्कालीन परिस्थितियों में हमें अपनी एकता, अखंडता एवं संप्रभुता को सदैव बनाए रखने की आवश्यकता है ।
इस अवसर पर , स्वामी दिव्य देव जी , साध्वी देव निष्ठा जी एवं प्राचार्या महोदया ने छात्रों के क्रियाकलाप को देखकर उन्हें प्रोत्साहित किया ।
प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्र – छात्राएं पुरस्कृत किए गए ।
राखी बनाओ प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग के विजेता प्रतिभागियों के नाम निम्नवत हैं-
प्रथम – शौर्य राज (कक्षा-5)
द्वितीय – इशिका प्रजापति (कक्षा-6A)
एवं अनुष्का जयसवाल (कक्षा-6A)
तृतीय – श्रीतोमा सरकार (कक्षा-6A)
एवं भूमिका प्रसाद (कक्षा-5D)
द्वितीय वर्ग के विजेता प्रतिभागियों के नाम निम्नवत हैं-
प्रथम – आराध्या शिवप्रिया( कक्षा – 3 A)
द्वितीय – रिदम साहु (कक्षा -3A)
एवं अंशिका कश्यप ( कक्षा -4A)
तृतीय – ऋषभ शर्मा ( कक्षा- 4c ) एवं अरनव आर्या( कक्षा -3B)
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका कला शिक्षक विजय कुमार जयसवाल की रही ।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे।