निजाम खान
आखिर राष्ट्र संवाद परिवार जामताड़ा जिला के माननीय उपायुक्त महोदय को आदर्श उपायुक्त महोदय क्यों कहते हैं?प्रिय पाठकों से मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं जामताड़ा जिला के माननीय उपायुक्त महोदय जिले के कोई भी सामान्य व्यक्ति फोन पर किसी भी समस्या के लिए पुकारते हैं या व्हाट्सएप में जानकारी देते हैं तो वह मामले की जांच करा कर तुरंत उस पर कार्रवाई कराते हैं।किसी जरूरी काम में व्यस्त रहने पर अगर फोन नहीं भी रिसीव कर पाते है तो माननीय उपायुक्त महोदय दोबारा कॉल बैक करते हैं।यह उनका एक उत्तम प्राथमिकता है। वरना आज के डेट में कुछ ऐसे भी पदाधिकारी का व्यवहार हमारे सामने नजर आया है कि आप उनको कुछ सच बात भी बताइए तो आपके नंबर को ब्लॉक कर दिया जाता है।और तो और कुछ ऐसे भी पदाधिकारी है जो आपके कॉल बैक तो दूर की बात आपके कॉल को रिसीव तक जल्दी नहीं करते हैं।ऐसे पदाधिकारी का नाम बताना राष्ट्र संवाद परिवार जरूरी नहीं समझता है। माननीय आदर्श उपायुक्त जामताड़ा समस्या का समाधान करते हैं।सभी से एक समान जैसे बर्ताव करना,ऊंची आवाज में बात नहीं करना माननीय उपायुक्त महोदय की प्राथमिकता है। अब आप ही बताइए हमारे जिले के माननीय उपायुक्त महोदय जो कि जिले के वरीय पदाधिकारी होने के बावजूद भी जरा भी उनमें घमंड नहीं है।सभी से दोस्ताना व्यवहार रखते हैं।पूरे जिले का बोझ उठाने के बावजूद भी आपके फोन को रिसीव करते हैं, उत्तर देते हैं। समस्या का समाधान करते हैं। तो ऐसे पदाधिकारी को आदर्श ना कहूं तो क्या कहूं?