*आकांक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि -15 जनवरी 2020 तक है – जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बांके बिहारी सिंह….*
मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनने के सपने को साकार करने के लिए मैट्रिक परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए आकांक्षा-2020 दे रही है सुनहरा मौका। आकांक्षा 2020 में नामांकन कराने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जा रहा है। इसमें सिर्फ झारखंड एकेडमिक काउंसिल ( जैक) के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं अन्य बोर्ड के विद्यार्थी आवेदन नहीं भर सकते।
सभी विद्यालय से कम से कम 20 मेधावी छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन आवेदन करना है। वेबसाईट https://jac.jharkhand.gov.in में दिनांक-15/01/2020 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है। आवेदन भरने के बाद प्रिंट आउट कॉपी विद्यालय में जमा करनी होगी। उसके बाद विद्यालय से जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास जमा किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों को आरक्षण की सुविधा लेनी है । उन्हें जाति प्रमाण पत्र विद्यालय में जमा करने होंगे। इस बार आकांक्षा 2020 में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए मेडिकल के लिए 40 एवं इंजीनियरिंग के लिए 40 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को जिला स्कूल, रांची में स्थित आकांक्षा में फ्री कोचिंग के साथ रहने ,खाने एवं पुस्तक आदि की सारी सुविधा दी जाएगी। साथ ही छात्र – छात्राओं को इंटर भी कराया जाएगा। आकांक्षा 2020 की परीक्षा मैट्रिक परीक्षा-2020 के बाद होगी।