* नाला बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,नाला की अध्यक्षता में हुई।बैठक में विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सुकन्या योजना,कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन योजना आदि की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिव्यांग,महिला एवं 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी नई लड़कियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का निर्देश दिया।साथ ही नए विभागीय निर्देशो एवं प्रावधानों के विषय जानकारी सेविकाओं को दी गई।