अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम की निर्मम हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है. बजरंग दल के कार्यकर्ता घटना के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. उधर टप्पल जाने की जिद पर अड़ी साध्वी प्राची को जेवर टोल प्लाजा पर ही पुलिस ने रोक दिया है. टप्पल में कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की खबर आ रही है. पुलिस को लाठियां भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना पड़ रहा है. फिलहाल पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोंकझोक जारी है. इसके चलते अलीगढ़ के टप्पल इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.इससे पहले एसपी ग्रामीण मणिलाल पाटीदार ने बताया था कि पुलिस पूछताछ पर संतोष व्यक्त करते हुए महापंचायत रद्द कर दी गई है. उन्होंने यह भी बताया था कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. बता दें कि टप्पल में निर्मम हत्याकांड में पीड़ित परिवार की शेष मांगों को लेकर सामूहिक भीड़ ने रविवार को विशाल प्रदर्शन का ऐलान किया था. हालांकि तब इसके नेतृत्वकर्ता का नाम सामने नहीं आया था. कहा जा रहा है कि बच्ची के परिजन भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं. अलीगढ़ प्रशासन ने रविवार को शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए निषेधाज्ञा लागू की. पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला.
अलीगढ़: प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, साध्वी प्राची को रोका गया
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल