वॉशिंगटन: अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है, जिससे वहां पर कोहराम मच गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे में यहां 2108 लोगों की मौत हो गई. साथ ही अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5 लाख से ज्यादा हो गई है.अमेरिका में कोरोना वायरस अब तक 18,586 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर अब भी अमेरिका में कोरोना का एपिसेंटर बना हुआ है. यहां अब तक 174,481 केस सामने आए हैं, जिसमें से 7884 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद कोराना के सबसे ज्यादा मामले न्यू जर्सी से आए हैं. यहां अब तक 54,588 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.वहीं नए अनुमान के अनुसार अब अमेरिका में मौत की संख्या में पिछले अनुमानों के मुकाबले कम रह सकता है और ये आंकड़ा 60 हजार तक सीमित रह सकता है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक डॉ एंथनी फौसी ने कहा है कि अमेरिका ने जो कदम उठाए हैं वो अब काम आने लगे हैं और ऐसे में अब यहां 2 लाख 40 हजार नहीं, बल्कि 60 हजार लोगों की मौत हो सकती है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने कहा था कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो भी किया जाय तो भी 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है.