आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक(बेगूसराय) पंचायत सरकार गठन के लिए दशवाँ चरण चुनाव के लिए मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र में 8 दिसम्बर के दिन चुनाव होना हैं।सोमवार के दिन अभ्यर्थी नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न का वितरण किया गया।निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुघ्न रजक ने बताया कि कुल 15 अभ्यर्थी नाम वापसी किया हैं ।जिसमें सरपंद पद के उम्मीदवार समसा-1पंचायत से धर्मशीला देवी,साठा पंचायत से रीता कुमारी,प्रखंड पंचायत समिति सदस्य पद के मंसूरचक पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4से रोकैया खातून,समसा-2 पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 से अनुप सदा,बहरामपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या 06 से शबाना खातून,मुखिया पद से गणपतौल पंचायत के उम्मीदवार सुमित्रा देवी,समसा-1पंचायत से पवन देवी,साठा पंचायत से असगरी खातून,वार्ड पंच पद से गणपतौल पंचायत के वार्ड संख्या 7 से रमेश सदा,मंसूरचक पंचायत के वार्ड संख्या 8से मो यूसूफ,वार्ड सदस्य पद से समसा-2पंचायत के वार्ड संख्या 15से ललिता देवी,समसा-2 पंचायत के वार्ड संख्या 14से कौशर खातून,गणपतौल पंचायत के वार्ड संख्या 8 से सुनीता देवी,साठा पंचायत के वार्ड संख्या 5 से तपश्युम प्रवीण,वार्ड संख्या-8से राजेश कुमार ने अपना-अपना स्वेच्छा से नाम वापसी ले लियें है।उक्त सभी प्रक्रिया पूरा करने के लिए निर्वाचन कार्यालय कैंपस में पांच काउन्टर बना हुआ था।