बागडेहरी थाना कार्यालय।
बागडेहरी/जामताड़ा: वर्ष 2019 में जनवरी माह से लेकर अब तक दिसंबर के 7 तारीख तक बागडेहरी थाना में कूल 36 प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बागडेहरी के थाना प्रभारी श्री भास्कर झा ने कहा कि उत्पाद अधिनियम के तहत 3 ,एनडीपीएस के तहत 1, एससी/एसटी के तहत 1, शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार से संबंधित 1, दहेज प्रताड़ना से संबंधित 3 व विविध कुल 36 बागडेहरी थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है।इसमें से 6 अभियुक्त को जेल भेजा गया है। दो वारंटी को गिरफ्तार कर भी जेल भेजा गया है।