नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना संकट को देखते हुये देश में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है. जिसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. बीसीसीआई ने कहा कि अगली सूचना तक आईपीएल-2020 टूर्नामेंट को स्थगित किया जा रहा है.बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपने बयान में कहा कि कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन एवं कोरोना वायरस के फैलाव रोकने के उपायों के बारे में विकसित वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं के कारण बीसीसीआई की आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने फैसला किया है कि आईपीएल-2020 सीजन को अगले नोटिस के लिए निलंबित कर दिया जाए.उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह, बीसीसीआई फ्रैंचाइजी मालिकों, ब्रॉडकास्टर, प्रायोजकों और सभी हितधारकों के साथ स्वीकार करता है कि आईपीएल-2020 का मौसम केवल तभी शुरू होगा जब यह सुरक्षित होगा और ऐसा करने के लिए उपयुक्त है. गौरतलब है कि आईपीएल-2020 टूर्नामेंट का आयोजन 29 मार्च से 24 मई तक किया जाना था.