अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित
प्राधिकार ने बलिया थाना अध्यक्ष को कार्रवाई करने का आदेश दिया
बेेेगूसराय/अजय शास्त्री
जिला वकील संघ के सम्मानित अधिवक्ता पुरेंद्र प्रसाद के असामयिक निधन पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शमीम अख्तर ने शोक सभा आयोजित कर 2 मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।शोक सभा में न्यायिक पदाधिकारी राजकिशोर राय, रविंद्र सिंह ,दीपक भटनागर, हबीबुल्ला, सुनील कुमार वर्मा अरुण कुमार सहित जिला वकील संघ के महासचिव संजीव कुमार उर्फ छोटे जी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सतीश कुमार अधिवक्ता गोपाल मिश्रा, विनय प्रसाद, अमित कुमार, वीरेंद्र वर्मा, सुनील झा ,अखिलेश कुमार, समेत अनेक अधिवक्ता उपस्थित होकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अधिवक्ता के निधन पर आज सभी अधिवक्ता गण अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा जिस कारण कोई भी न्यायिक कार्य नहीं हो सके।
प्राधिकार ने बलिया थाना अध्यक्ष को कार्रवाई करने का आदेश दिया
बेगूसराय/अजय शास्त्री:-
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा ने बलिया थाना के मकसूदनपुर निवासी मनीषा कुमारी की ओर से दाखिल आवेदन पर संज्ञान लेते हुए बलिया थाना अध्यक्ष को आवेदन के आलोक में कार्रवाई करने का आदेश दिया है ।ज्ञात हो कि आवेदिका मनीषा कुमारी ने प्राधिकार के समक्ष आवेदन देकर बताया कि उसके साथ ग्रामीणों ने गंभीर रूप से मारपीट की है जिसका लिखित आवेदन बलिया थाना अध्यक्ष को 15 अक्टूबर को दिया है परंतु अभी तक थाना अध्यक्ष द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।