अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध रोधी संगठन में महिला दिवस मनाने का लिया गया निर्णय
आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध रोधी संगठन की एक बैठक आदित्यपुर स्थित अर्चना कंपलेक्स में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में मुख्य रूप से महिला दिवस के उपलक्ष्य मे आगामी दिनांक 09/03/19 को धूमधाम एवं पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में हर क्षेत्र से महिलाओं को चुनाव कर महिला दिवस के उपलक्ष्य मे प्रोत्साहित करने का भी कार्य किया जाएगा। इसके अलावे महिलाओं की उपलब्धिया भी बताई जाएगी।
बैठक के अंत में सर्वसम्मति से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी लोगों को जिम्मेवारी भी सौंपी गई है।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह, संतोष सिंह, शिखा सिंह, विनीता मिश्रा, जयंती दास, उप मुखिया सुनील गुप्ता, रजनी श्रीवास्तव, जूही सिंह, शिवानी महतो, सूरज कुमार वर्मा, शशि सिंह, रंजना शर्मा, रितेश कुमार सिंह, डॉक्टर शालिग्राम मिश्रा, श्रीनिवास सहित कई लोग उपस्थित थे।
बैठक का संचालन संतोष सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन उप मुखिया सुनील गुप्ता ने किया।