अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ों जैसी हुंकार भरी नारा दिया था सिद्धू -कान्हू: सत्यानंद
कुंडहित(जामताड़ा): हुल दिवस के अवसर पर कुंडहित मोड़ पर स्थित सिदो-कान्हू के प्रतिमा पर भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सह नाला विधानसभा भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यानंद झा बाटुल ने कहां सिद्धू कान्हू संताल के बेटे हैं ,जिन्होंने मरांग बुरु और देवी जोहरा से आशीर्वाद प्राप्त कर करो या मरो, अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो जैसे हुंकार भरी नारे के साथ संथाल परगना में अंग्रेजी शासन के खिलाफ विद्रोह शुरू कर दिया ।अंग्रेजी हुकूमत को संताल में तार-तार कर दिए ।ऐसे अमर योद्धा शहीद सिद्धू कान्हू को संथाल हूल दिवस अवसर पर शत-शत नमन किया जाता है। कहा की वैसे तो हमेशा हर समय वीर शहीद महान सिद्धू कान्हू को दिल से शत शत नमन किया जाता है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व कृषि मंत्री सह नाला विधानसभा भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यानंद झा बाटुल मौजूद थे ।वही कार्यकर्ताओं में नाला विधानसभा मीडिया प्रभारी कुंदन गोस्वामी , कमल क्लब के प्रखंड सचिव बाबा नायक ,अन्ना गोपाल मंडल ,मनशांति वाद्यकर ,जयदेव सहित काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।