जामताड़ा: नाला प्रखंड कांग्रेस कार्यालय स्थित स्वर्गीय राजीव गांधी के 76 वां जन्मदिन के अवसर पर उनके फोटो पर पुष्प अर्पित कर किया गया!मौके पर कांग्रेश सेवा जामताड़ा जिला दल के अध्यक्ष पंकज झा ने कहा कि आज जो भी हम मोबाइल,कंप्यूटर यूज कर रहे हैं या देख रहे हैं या फिर पंचायती राज कहें या तो फिर मताधिकार कहे सब स्वर्गीय राजीव गांधी जी का ही बदौलत है! जिसके वजह से आज हम अपने मत के अधिकार का प्रयोग करते हैं!मौके पर नाला के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गणेश चंद्र मित्र,समर माजी ,गुलशन अली, मृत्युंजय बनर्जी ,लक्ष्मीकांत ,रसीलाल टूडू,दिलीप बावरी,अजीत ,धर्म ,निमाई ,काशीनाथ आदि मौजूद थे!