सजल कुमार रजक की रिपोर्ट
मैथोन/धनबाद:नीरसा थाना मदनपुर पंचयत अन्तर्गत महतडी गॉंव मे सड़क का बुरा हाल ।ईसी रास्ते से दर्जनों गॉव के लोगों का आवागमन होता हैं ।रास्ते मे खाई भी बना हुआ हैं । स्थानीय लोगो को काफी परेशानी का सामना करना परता है और इसी रास्ता से ही स्कूल बच्चे भी जाता आता है ।