ऑल इंडिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन का एक दिवसीय बैठक अलगचुवा मोड़ में संपन्न हुई
आगामी २४ सितम्बर को रांची मैं ऑल इंडिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन की और से एक विशाल जनसभा आयोजित किया गया है जिसमें पार्टी अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार आ रहे हैं
विशाल जनसभा कार्यक्रम को सफल बनाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सारठ विधानसभा क्षेत्र के मजलिस के सीनियर कार्यकर्त्ता कारी मसूद अंसारी साहब मुख्य रूप से उपस्थित थे
उन्होंने कहा के २४ सितम्बर हम लोगों के लिए एक त्यौहार है उस दिन ख़ुशी का पल साबित होगा हजारों हजार की संख्या में सारठ क्षेत्र से कार्यकर्त्ता रांची रवाना होंगे
अब हम लोगों के क्षेत्र में एक ही नारा गूंजेगा .
घर घर मज्लिस .हर घर मुम्ताज़ . मौके पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक ही स्वर में कहा के अब हमारे पास कोई मज़बूरी नहीं मुमताज अंसारी हम लोगों के लिए विकल्प है पिछले ७० सालों से जिस को वोट दिए दिए अब हम लोगों का वोट सिर्फ मजलिस को ही जायेगी
वहीं करमाटांड़ प्रखंड के अध्यक्ष शमीम अंसारी ने कहा रांची जाने वाले मजलिस के निडर सिपाही मुझसे संपर्क करें ताके किसी तरह का कोई असुविधा न हो सके उसका पूरा ख्याल रखा जाएगा बैठक में मौलाना अनवर क़ासमी मौलाना मकसूद उर रहमान अंसारी प्रखंड के उपाध्यक्ष शमीम अंसारी मौलाना सद्दाम हुसैन जामी शायर ऐ इस्लाम मुजाहिद रजा फ़ैज़ी यूनुस मियाँ रकीब साजिद और इसके आलावा करमाटांड़ प्रखंड के बारह पंचायत के सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए