तेंतला में युवा का महिला दिवस समारोह
पंचायत स्तर पर महिला हिंसा रोकने की पहल
सेनेटरी पैड के लिए किशोरियों ने उठाई आवाज
जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था युवा ( यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) के तत्वावधान में कार्यक्रम मेरी पंचायत मेरी शक्ति के तहत पोटका प्रखंड के तेंतला पंचायत के मैदान में पंचायत प्रतिनिधियों महिला एवं किशोरियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस दौरान किशोरियों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया और बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक किया ।
इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों का एक पैनल चर्चा हुआ। मुद्दा था – पंचायत स्तर में महिलाओं के ऊपर हिंसा होने पर पंचायत प्रतिनिधियों की क्या भूमिका है। इस चर्चा में बात निकल कर आई कि महिलाओं के अधिकार कहां कहां है ,यह जानकारी होना आवश्यक है। महिलाओं को हिंसा को चिन्हित करने की जरूरत है।हिंसा को पंचायत स्तर तक लाना चाहिए।महिला हिंसा जिस महिला के ऊपर होती है उसको आवाज उठाने की जरूरत हैहिंसा घर पर ,स्कूल पर ,रास्ते पर ,होती है तो उस पर भी आवाज उठाना चाहिए ।शारीरिक हिंसा ,आर्थिक हिंसा, मौखिक हिंसा, मानसिक हिंसा, ये सारी हिंसा से महिलाएं जूझ रही है। प्रतिनिधियों का कहना था कि अगर महिलाओं के साथ हिंसा होती है तो वह पंचायत स्तर पर जरूर लाए। यह सारी चर्चा होने के बाद खुला मंच पर सवाल जवाब हुआ। किशोरियों का सवाल था । स्वास्थ सहिया से कि सेनेटरी पैड क्यों नहीं दिया जाता है। किशोरियों के लिए सरकार की ओर से क्या-क्या योजनाएं हैं। स्वास्थ्य सहिया पांवों बास्के और मेरी सरदार ने जवाब देते हुए कहा कि सेनेटरी पैड हमारे पास भी उपलब्ध नहीं होते हैं । आंगनवाड़ी सेविका सिविली मंडल ने किशोरियो को योजनाओं के बारे में बताया। इसके बाद सभी प्रतिनिधि कलेक्टिव महिला और किशोरियों को सम्मानित किया गया ।
सम्मानित प्रतिनिधियो में पानो सरदार मुखिया संघ के अध्यक्ष पोटका, पूर्व मुखिया दिपान्तरी सरदार, देवी कुमारी ,संगीता सरदार, अमृत माझी, अभिषेक सरदार, कालीचरण सरदार, सुखदेव पात्र,अबन्ती सरदार, उर्मिला ,कोकीला सरदार ,माला मंडल सरदार,कलेक्टिव महिलाओ में मकसी सरदार, मेरी सरदार,पानो बास्के, सुमित्रा पुरान, पार्वती माझी, शिवानी सरदार,शिवली मंडल, किशोरियों में रानी कालिंदी, अनिसा सरदार के साथ साथ दस और किशोरियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन
ज्योति हेंब्रम एम चंद्रकला मुंडा ने किया। कार्यक्रम को युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में अरूप मंडल, रीला सरदार अवंती सरदार ,किरण सरदार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई