फुटबॉल प्रशिक्षण के माध्यम से शरीर पर होने वाली राजनीति को चुनौती
युवा का बाल विवाह रोको अभियान
जमशेदपुर। **
सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) के तत्वावधान में पोटका प्रखंड में बाल विवाह, जबरन विवाह, जल्द विवाह को रोकने के अभियान के तहत छोटा सिगदी फ़ुटबॉल मैंदान में जी एफ एफ कार्यक्रम के तहत फुटबॉल कोच का प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण में पोटका प्रखंड के हेसलबिल पंचायत के छोटा सिगदी गांव की किशोरियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम की लीडर किशोरी सीमा भूमिज ने प्रशिक्षक के रूप में किशोरियों को प्रशिक्षण दिया।किशोरियों को फुटबॉल खिलाने का उद्देश्य है कि किशोरियां बाहर निकल कर खेल के महत्व को समझें और समझे कि किस प्रकार खेल को जेंडर के आधार पर विभाजित किया गया है, कि ये लड़कियों का खेल है और ये लड़कों का खेल है। सीमा भूमिज ने किशोरियों को शारीरिक व्यायाम कराया और फुटबॉल खेलने की तकनीक सिखायी ।
पितृसत्ता किशोरियों को किस प्रकार नियंत्रण करती है इसके बारे में बताया गया। किशोरियों को परिवार और समाज में किस प्रकार जेंडर के आधार पर भेदभाव किया जाता है, उसकी जानकारी दी गयी ।किशोरियां अपने अधिकार को समझे और उसके लिए समाज और परिवार के पास अपनी बात को रख सके। किशोरियां खेल के माध्यम से अपने पसंद के कपड़े पहनना और बाहर निकलना और अपने शरीर को लेकर असहज महसूस होने से उसको दूर करना और खुले मैदान में लोगों के सामने खुल कर दौड़ना। किशोरियां फुटबॉल के माध्यम से समाज एवं परिवार में अपनी अलग पहचान बना रही हैं । आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा की कार्यकर्ता ज्योति हेंब्रम, रिला सरदार, किरण सरदार, रतन पॉल और चंद्रकला मुंडा ने सहयोग किया।