गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत
प्रभात कुमार की रिपोर्ट
बछवाड़ा। थाना क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत के गोपालपुर गांव के समीप गंगा तट पर पैर फिसलने दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के वार्ड 11 निवासी भुनेश्वर महतो के 45 वर्षीय पुत्र श्यामानंद महतो के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार शौच करने के दौरान गंगा के तेज धार के लपेटे में बह कर गहरे गड्ढे में चला गया। जब तक मौके पर मौजूद लोग उसके बचाव में आगे आते, तब तक वह डूब चुका था। स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद हुआ। शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के द्वारा बछवाड़ा थाना को सूचना दी गई । खबर संकलन के दौरान पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुँची।
गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत
Previous Articleसरकारी आदेश की उड़ रही धज्जियां
Next Article 83संदिग्ध लोगों की हुई कोरोना जांच