*∆ आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज जामताड़ा जिला अंतर्गत करमाटांड़ के कुरुवा, नाला के बंदरडीहा एवं कुंडहित के अम्बा पंचायत में हुआ शिविर का आयोजन, ग्रामीणों की समस्या सुनने पहुंचे जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट किया गया समाधान*
*∆ प्रशासन पहुंची ग्रामीणों के द्वार, करने उनकी समस्याओं का समाधान*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के निदेशानुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 20 नवंबर 2021 को जामताड़ा जिला अंतर्गत करमाटांड़ प्रखंड के कुरुवा, नाला प्रखंड के बंदरडीहा, कुंडहित प्रखंड के अम्बा पंचायत में वरीय पदाधिकारियों के द्वारा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का शुभारंभ किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारियों सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस मौके विभिन्न विभागों के द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाया गया जहां ग्रामीणों से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी लिया गया एवं कई आवेदन पर उनकी समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट स्थल पर ही कर दिया गया।
वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा गया कि सामान्य समस्याओं को लेकर आम लोगों को प्रखंड और जिला मुख्यालय जाना पड़ता था। लेकिन आज प्रशासन आपके द्वार आपके घर आई है आपके उन समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन आपके द्वार पहुंचा है। आपलोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों को संबंधित समस्याओं का अधिक से अधिक आवेदन लेने पर जोर दिया।
संबंधित पदाधिकारी के द्वारा ग्रामीणों को सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी। कहा कि शिविर में जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनका निष्पादन तत्काल संभव नहीं है उनका चरणबद्ध तरीके से जल्द ही निष्पादन किया जाएगा।
आमलोगों के द्वारा शिविर में दिए गए आवेदन में पेंशन, राशन कार्ड, पीएम आवास, आवासीय, जाति, आय प्रमाण पत्र, म्यूटेशन, पेयजल आदि से संबंधित आवेदन की अधिकता रही।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों जैसे आपूर्ति, जेएसएलपीएस, कृषि, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य के द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
*कुल आवेदन 932 प्राप्त हुए, 423 का हुआ ऑन द स्पॉट समाधान*
करमा टांड़ प्रखंड के कुरूवा पंचायत में आयोजित आपके अधिकार, *#आपकी सरकारी आपके द्वार* कार्यक्रम में कुल 274 आवेदन सामने आए जिसमे 118 आवेदन का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। वहीं नाला प्रखंड के बंदरदीहा पंचायत में कुल 265 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे 152 का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। वहीं कुंडहित प्रखंड के अम्बा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में 393 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 12 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। जिसमे से कुछ आवेदन का समाधान चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा हैं।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी कर्मी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।