भगवानपुर , बेगूसराय :ज्ञान निकेतन शिक्षण संस्थान बसही के प्रांगण में छात्रों का वार्षिक परीक्षा फल का प्रकाशन सह पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बच्चों के बीच काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के व्यवस्थापक रणधीर कुमार वर्मा
ने कहा कि ये नौनिहाल बच्चे ही कल के भविष्य हैं सभी छात्र छात्राओं को कहना चाहेंगे कि आप लोग मन से पीढ़ीए और अपने माता पिता और विद्यालय का नाम रौशन कीजिए । मौके प्रभारी प्रधानाध्यापक आशा कुमारी, शिक्षक रामचंद्र महतो उपेन्द्र राम सहायक शिक्षक नयन कुमार, रश्मि कुमारी, रूपम कुमारी ,प्रेमलता कुमारी, रजनी शर्मा एवं छात्रों के अभिभावक मौजूद थे परीक्षा फल प्रकाशन के साथ-साथ मेधावी छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया जिससे बच्चों में काफी उत्साहित दिखे।