जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाबूपुर गांव में बीते दिन काजल मंडल नामक व्यक्ति को मारुति कार में जिंदा जलाकर मार देने का मामला प्रकाश में आया था |जिसको लेकर आज रविवार को नाला विधानसभा के समाजसेवी सूरज जा पीड़ित परिवार से मिलकर परिजनों के साथ शोक व्यक्त किया |साथ ही परिजनों को भरोसा दिलाया हर संभव सहायता वह करेंगे, जो भी झा से बन पाएगा वह सहायता के लिए तत्पर है| मौके पर श्री झा ने पीड़ित परिवार को सहयोग राशि भी दिया|