*मन और मस्तिष्क को संतुलित रखने में योग की अहम भूमिका : राजेश शुक्ल*
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और झारखंड के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने जमशेदपुर आवास पर योगा किया। उन्होंने अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी लोंगो को शुभकामनाएं दी तथा योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
श्री शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि 27 सितम्बर 2014 में संयुक्त राष्ट्र सभा मे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इसकी पहल की थी। 21 जून 2015 से पूरी दुनिया मे योग दिवस मनाया जा रहा है। आज 121 देशों में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योगा का अभ्यास लोग कर रहे है। भारत आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में विश्वगुरु बनने की तरफ बढ़ चला है। बल्कि वैश्विक एजेंडा तय करने वाला देश आज भारत बन गया है।
श्री शुक्ल ने कहा है कि स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए और मन और मस्तिष्क को संतुलित बनाए रखने में योग की अहम भूमिका है। कोरोना जैसी वैश्विक माहमारी में योग के प्रति लोंगो का भरोसा और भी बढ़ा है। उन्होने कहा है कि अब युवा वर्ग भी योग को आत्मसात कर लिया है यही वजह है कि युवा वर्ग का योग के प्रति रुचि बढ़ा है।