बिहार ब्यूरो चीफ चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के राजभाषा विभाग के हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में बेगूसराय के नामचीन साहित्यकार,कवि अशांत भोला जी को नामित किया है।
भाजपा नेता, सांसद प्रतिनिधि तथा कवि अमरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अशांत भोला ने एक तरफ आंचलिक पत्रकारिता को नई दिशा दी वही अपनी सशक्त और समाजोन्मुखी कविताओं के माध्यम से साहित्य की महती सेवा की है। दिनकर की धरती के इस ओजस्वी कवि को राजभाषा हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य बनाए जाने पर हार्दिक बधाई दी है ।