जमशेदपुर -: लोक आस्था के महापर्व चैती छठ को लेकर जमशेदपुर में खास उत्साह रहता है. कार्तिक मास के छठ के तर्ज पर चैती छठ में भी हजारों की संख्या में छठ व्रती भगवान भास्कर को अर्ध देते हैं. 4 दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व शनिवार से नहाए- खाए के साथ शुरू हो गया है.
साथ ही नदी एवं जलाशयों की साफ- सफाई का काम भी युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है. टेल्को के जेम्को आजाद बस्ती स्थित छठ घाट की साफ- सफाई भी जोर- शोर से शुरू हो गया है. छठ घाट समिति, जेम्को, जेएनएसी एवं विधायक की देखरेख छठ घाट की सफाई शुरू कर दिया गया है. जेम्को छठ घाट समिति के महासचिव अनिल प्रकाश ने बताया कि
हर साल चैती छठ में भी यहां सैकड़ों की तादाद में व्रती जुटते हैं और भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. यहां साफ- सफाई की विशेष व्यवस्था की जाती है. आज से ही तैयारी शुरू कर दी गई है. पहले अर्ध्य से पूर्व साफ- सफाई का काम पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां दूर- दूर से भी छठ व्रती छठ करने पहुंचते हैं. सभी के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाती है.