रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
आज रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर आदिवासी जनजातीय समुदाय और उनके जीवन शैली के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया। साथ में आदिवासी समुदाय के प्रसिद्ध व्यक्तित्व से भी
छात्र-छात्राओं को परिचित कराया गया।इस अवसर पर आदिवासी समाज के पारंपरिक खाद्य सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस समारोह में सभी छात्र छात्रा आदिवासी संस्कृति के पारंपरिक परिधान में थे। आदिवासी समाज में विवाह की परंपरा और रीति रिवाज को लघु नाटिका के माध्यम से दिखाया गया।
कॉलेज के चेयरमैन श्री राम बचन ने कहा कि हमें आदिवासियों की तरह प्रकृतिवादी और मेहनती होना चाहिए।
इस कार्यक्रम की समन्वयका व्याख्याता अमृता सुरेन थी। यह कार्यक्रम कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर, प्राचार्य डॉ संतोष कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर और एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर
डॉ भूपेश चंद्र, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सतीश यादव, व्याख्याता सुमनलता, व्याख्याता गंगा भोला, व्याख्याता रश्मि लुगून, व्याख्याता बबीता कुमारी, व्याख्याता मंजू गगराई, व्याख्याता ऐश्वर्या कर्मकार, कमलकांत, राधे, सिद्धार्थ चटर्जी इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।