बारीडीह बस्ती में सील बहुमंजिला इमारत में खुलेआम धड़ल्ले से हो रहा है कार्य : बब्लू झा
बब्लू झा जिला उपाध्य्क्ष
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी ने ने उपायुक्त से
बारीडीह बस्ती स्थित श्रीराम टॉवर, मालिक सीताराम अग्रवाल, रोड न १, मिथिला कॉलोनी,हरि मैदान समीप चल रहे काम पर जांच करने की मांग करते हुए गंभीर सवाल उठाया वही जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र पर सवालिया निशान भी खड़ा किया है
श्री झा ने कहा कि मुख्य सड़क पर बारीडीह बस्ती मे सील किया हुआ बहुमंजिला इमारत का कार्य तेजी से प्रारंभ किया हुआ है! कानून व्यवस्था की धज्जी खुलेआम उड़ाए जा रही है और जेएनएसी के अधिकारी चुप्पी साधी हुए है ।
बब्लू झा ने कहा की आखिर ऐसी क्या मजबूरी है की प्रशानिक अधिकारी इस इमारत को सील तो करते है परंतु कुछ ही दिन बाद इसमे काम शुरू हो जाता है।अब तो यह हाल है की इमारत के एक तरफ लाल कपड़े से सील किया हुआ है और दूसरी ओर से काम खुलेआम धड़ल्ले से चल रहा है जिससे ये 6 तल्ला बन रहा है।
ना तो जे एन ए सी के द्वारा श्री राम टॉवर पर अब तक मामला दर्ज किया गया और ना ही जुर्माना लगाया गया है। ना ही पानी एवम बिजली को काटा गया।
आपको बताते चालू की इस नव निर्माणाधीन इमारत में ना कोई पार्किंग की व्यवस्था और यह मुख्य सड़क से काफी बाहर तक छज्जा निकला हुआ है जो साफ तोर पर देखा जा सकता है।
कई बार शिकायत करने पर अधिकारी आते है सील करते है परंतु कोई करवाई नहीं होती और दिन पर दिन यह इमारत बनते जा रहा है।
इस बहुमंजिला इमारत के बनने से मुख्य सड़क पर हमेशा के लिए जाम की समस्या बना रहेगा,जिसकी शिकायत बस्ती वालों के साथ हमने थाना मे भी दर्ज करवाइये हुई है।
अगर अधिकारी अपना काम सही से ना करे तो इससे हमारे सरकार की बदनामी हो रही है और आए दिन बस्तिवाले दुर्घटना का शिकार हो रहे है।