लघु व कुटीर उद्योग लगाकर मुनाफा कमा सकती हैं महिलाएं मिल रही है प्रशिक्षण
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत अतंर्गत चड़कमारा गांव में झारखंड मुख्यमंत्री लघु एवं कुटिर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा चड़कमारा,मधुआबेड़ा,डिगाँशाई गाँव के महिलाओं को सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान से पेपर बैग का प्रशिक्षण लेकर 20 बेरोजगार महिलाओं आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम हो रही है
प्रशिक्षण के निरिक्षण करने पहुंचे प्रखंड उद्यमी समन्वयक रूपचांद हेम्ब्रम ने कहा कि आगे चलकर और लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें कि इसको कलस्टर के रूप में विकसित किया जा सके.
मौके पर उपस्थित प्रशिक्षक मनीषा रानी, श्रमिक मित्र सत्यवान पैड़ा,प्रतिमा जाना,बसंती विशाल,रुंम्पा जाना,मल्लिका हेम्ब्रम, अनिता पैड़ा,माधवी मण्डल,रंजना प्रधान, प्रतिमा प्रधान आदि महिलाएं उपस्थित थे।