डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से बहरागोड़ा प्रखंड के केशरदा गांव में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 10 डॉक्टरों ने किया 618 मरीज़ों का किया इलाज
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से आज बहरागोड़ा प्रखंड के केशरदा गांव में नि;शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 10 डॉक्टरों ने 618 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया। डॉक्टरों के सलाह पर उन्हें मुफ्त दवाईयां भी प्रदान किया गया। भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वयंसेवी संगठन सिटिजन्स फाऊँडेशन ने इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य शिविर में रक्त जांच एवं रक्तचाप जांच की निःशुल्क व्यवस्था थी। जमशेदपुर स्थित पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों का नेत्र जांच किया। स्वास्थ्य शिविर में सबेरे से ही मरीजों की कतार लग गई थी । केशरदा मध्य विद्यालय आज अस्पताल में तब्दील हो गया था।
बहरागोड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी : डॉ गोस्वामी
महिला संगठनों के नेत्रियों ने पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि बहरागोड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं की काफी कमी है। गरीबों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाना ही इन शिविरों का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा में 1 सुपर स्पेलिस्ट अस्पताल की जरूरत है। कार्यक्रम को देवदत्त साव, ज्योत्सनामयी बेरा, श्रीबत्स घोष, राजकुमार कर , काजोल महाकुड़, बिना पात्र, भक्तिश्री पंडा, दुर्गा गिरी, कमलकांत सिंह तथा उत्पल पैड़ा ने भी संबोधित किया।
स्वास्थ्य शिविर में इन डॉक्टरों ने किया मरीजों का इलाज
डॉ टी के महन्ती, डॉ किरण सिंह, डॉ नीरज मिश्रा, डॉ प्रशांत चालक, डॉ बिथि मंडल, डॉ बिदेश गांगुली, डॉ दर्प मिश्रा, डॉ शांतनु महापात्र, डॉ प्रकाश राय तथा पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकगण
स्वास्थ्य शिविर को सफल करने में इनका रहा प्रमुख योगदान:
उत्पल बेरा, हेमकांत भुइंया, मेघु नायक, समीर सेनापति, पार्थ सारथी बेरा, अजय साव, सरोज मोहंती, गौरा कालिंदी, श्रीमंत पातर, रविंद्र पात्र, बेबी सिंह, माया कुइला, परोशमणि बेरा, बिल्टू प्रधान, दिपाली कुइला, प्रिया बांसुरी, पूनम सिंह, सुफला कुइला, साथी घोष, छबि बांसुरी, सियुली मुण्डा, लक्ष्मी प्रिया घोष, पुजा घोष, सुनिता बेरा, सुजाता साव, रखना दण्डपाट, गिता बेरा, मालती कुइला, समीर सेनापति, पार्थो सारथी बेरा, मेनू नायक, रविन्द्र पात्र, सुलगी सिंह, गोलक बिहारी सिंह, सिमंत पात्र, पोर्टल कुइला, देवाशीष गिरि, सौरभ मोहंती, निलकंठ महाकुड़, प्रोबोध साव, अभिजीत पंण्डा, दिलीप साव,अर्जुन नायक, रामकृष्ण नायेक,ललित नायेक, अशिम नायेक, सुजीत नायेक, कृष्णा दिगर, गौरंग कर्मकार, रवि कालिंदी सरो नायेक आदि।