जमशेदपुर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है जहाँ सीतारामडेरा थाना क्षेत्र मे पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक महिला को 20 पुड़िया ब्राउन शुगर एवं एक देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.
नगर पुलिस अधीक्षक के. विजय शंकर ने इसकी जानकारी मीडिया को एक वार्ता के दौरान दी, उन्होंने बताया की सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के महिमा रेसीडेंसी के तीसरे तल्ले मे एक महिला द्वारा ब्राउन शुगर खरीद बिक्री की गुप्त सुचना पुलिस को मिली थी, जिसपर पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की, जहाँ से सलमा खातून नामक महिला को पुलिस ने 20 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है, वहीँ महिला के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, सात जिन्दा गोली, छह लाख नगद, लोडेड मैगजीन, सोने के आभूषण समेत कई अन्य सामानो को भी जब्त किया है, फिलहाल पुलिस ने महिला को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.