जामताड़ा: विक्रमपुर इदगाह से कालीपाथर के चंदोपाड़ा मोड़ तक लगभग 4 किलोमीटर मुख्य सड़क इन दिनों बदहाली का आंसू बहा रहा है|बता दे यह सड़क लगभग पतरा 18 वर्ष पूर्व निर्माण हुआ था|जिसके बाद लगभग दो-तीन वर्ष के बाद से सड़क की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है|पूरा सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे तथा नुकीले-नुकीले पत्थर निकले हुए हैं| जिससे राहगीरों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है|आपको बता दें यह सड़क मुख्य सड़क है| इस सड़क से रोजाना सैकड़ों की संख्या में छोटी-बड़ी वाहनों का परिचालन होता है|इसी सड़क से लोग थाना मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय ,जिला मुख्यालय, स्कूल, कॉलेज, हटिया, बाजार आदि जगह अपने दैनिक कामों के लिए आवाजाही करते हैं|यह सड़क पश्चिम बंगाल में व्यापार करने के लिए मुख्य सड़क है| सड़क पर वाहन चलाते समय वाहन चालकों में हमेशा भय का माहौल बना हुआ रहता है |वाहन चालकों की माने वाहन चलाते समय वाहन चालक अपनी जान हथेली पर लेकर वाहन पार करते हैं| हमेशा टायर पंक्चर होने की भी आशंका रहती है तो वहीं दूसरी ओर वाहन पलटने की आशंका बनी रहती है| बता दे सड़क इतना जर्जर हो गया है कि सड़क पर रात में चलना तो दूर की बात दिन में पैदल चलना भी मुश्किल है |अनेकों बार छोटी-मोटी दुर्घटनाएं इस सड़क पर होती रहती है|ऐसे में विभाग द्वारा अगर जल्द इस सड़क पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में कभी भी अप्रिय दुर्घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता है|जिसका सारा जिम्मेदार विभाग को कहने से खाली नहीं रह जाता है| इस संबंध में सिसमोहम्मद खान, जुल्फीकार खान, शांति टुडू, रमेश हेम्ब्रम, सियारुद्दीन खान, महातेब बावरी, विष्णु बावरी आदि ने कहा कि सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गयी है|विभाग को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है|ताकी लोगों को आवाजाही करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो|