*◆ जिला अंतर्गत स्थित सभी कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता/क्षेत्रीय प्रबंधक को क्रियान्वित योजनाओं को एकरारनामा अवधि के अंदर पूर्ण करने हेतु दिया गया निर्देश*
=======================
पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा जिला अंतर्गत स्थित सभी कार्यकारी एजेंसी यथा एनआरईपी, लघु सिंचाई प्रमंडल, आर.ई.ओ चाईबासा/चक्रधरपुर, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल एवं भवन प्रमंडल, झालको, जिला परिषद चाईबासा के कार्यपालक अभियंता/क्षेत्रीय प्रबंधक/जिला अभियंता को निर्देश देते हुए कहा गया है कि उपरोक्त सभी कार्यकारी एजेंसी विशेष केंद्रीय सहायता निधि, आकांक्षी जिला मद तथा अनाबद्ध निधि अंतर्गत स्वीकृत क्रियान्वित योजनाओं को एकरारनामा अवधि के अंतर्गत पूर्ण कराते हुए कार्यालय के द्वारा उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र में संबंधित अधियाचना उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा साथ ही क्रियान्वित योजनाओं में राशि की अधियाचन से संबंधित प्रतिवेदन भी उपलब्ध करवाएंगे।
उपायुक्त के द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि जिले में विकास के कार्यों में तीव्रता लाने तथा तय समय में योजनाओं को पूर्ण करने के उद्देश्य हेतु निर्णय लिया गया है कि समय अवधि के उपरांत विपत्र प्राप्त होने पर पी.डब्ल्यू.डी कोड के तहत एकरारित राशि की 10% राशि का कटौती करते हुए भुगतान किया जाएगा तथा किसी भी परिस्थिति में एकरारनामा राशि से अधिक मापी विपत्र भुगतान हेतु अधियाचना स्वीकृत नहीं की जाएगी और कार्य की गुणवत्ता तय प्राक्कलन के मानक विशिष्टयों के अनुरूप किया जाना ही सुनिश्चित करेंगे।
=======================
*Team PRD Chaibasa*
=======================
*कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:*
————————–
*डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर- 1950 / 100*
————————–