पश्चिमी सिंहभूम : एसडीओ ने चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य सड़क पर रात में छापेमारी कर अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टरों को किया जब्त, चालक बचकर भागे।
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य सड़क पर पोड़ाहाट चक्रधरपुर की एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने बीती रात को छापेमारी कर अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया है। जबकि ट्रैक्टरों के चालक अंधेरे का लाभ उठाकर बचकर भाग गए। ये ट्रैक्टर सुदूरवर्ती गुदड़ी क्षेत्र के कारो नदी से अवैध रूप से बालू का खनन और उठाव कर लोड कर बिना खनन ट्रांसपोर्ट चलान के अवैध तरीके से बालू का परिवहन कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ ने रात के समय चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य सड़क पर छापेमारी कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों का पीछा करते हुए इन्हें पकड़ा। अवैध बालू लदे वाहनों को चक्रधरपुर और सोनुआ थाना को सौंपा गया है, जिसमें खनन विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई करेगी।