पश्चिम बंगाल. शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट पर बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की जानकारी है. सूत्रों के मुताबिक बुधवार को बेलघरिया स्थित उनके फ्लैट में फिर से कैश मिले हैं. कैश गिनने के लिए बैंक के अधिकारियों को काउंटिंग मशीन के साथ
बुलाया गया है. बुधवार को ईडी ने छह जगहों पर छापेमारी की है जिसमें एक फ्लैट बेलघरिया और दूसरा कसबा राजडांगा में स्थित है. ईडी ओर से अभी यह नहीं बताया गया है कि कितने रुपये और अन्य संपत्तियों का दस्तावेज मिले हैं. इससे पहले बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के डायमंड सिटी फ्लैट से 21 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई थी.
मिथुन दा का नया खुलासा
बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता में नया राजनीतिक खुलासा किया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस समय 38 टीएमसी विधायकों के हमारे साथ बहुत अच्छे संबंध हैं, जिनमें से 21 सीधे (हमारे संपर्क में) हैं. हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर आरोप
लगाया था कि बीजेपी सिर्फ प्रदेशों में सरकारें गिराने के काम में जुटी हैं. लेकिन बंगाल में ऐसा संभव नहीं है, क्योंकि यहां उनका सामना बंगाल टाइगर (ममता बनर्जी) से है. मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान के बाद राजनीतिक उलटफेर की आशंका बनने लगी है. उन्होंने दावा किया कि निष्पक्ष चुनाव हुआ, तो प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन जाएगी.