दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 8 सराय नूरनगर मोहल्ले में किराए के मकान में एक शिक्षक की रहने की बात लोगों ने बताया है लोगों का कहना है कि मोहम्मद इम्तियाज मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर एक पंचायत के तेंमुंहा गांव निवासी हैं जो बहरामपुर पंचायत के सराय नूर नगर स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में कार्यरत हैं और वह अपने गांव में नहीं रह कर सरायनूर नगर स्थित किराए के मकान में रह रहे थे और घर आना -जाना उनका नहीं था वे सोमवार कि रात खाना- खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे लेकिन सुबह घर से नहीं निकलने के बाद आसपास के ग्रामीण लोग घर पर जुट गए थे वही लोगों ने आवाज भी दिया लेकिन उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन सरपंच मोहम्मद कासीम उद्दीन अन्य लोगो ने उनके घर को भी सूचना दिया और सभी ग्रामीण एक साथ जुट कर बंद कमरे के बाहर प्रशासन के आने का इंतजार में घंटों से खड़े थे। तीन धंटे के बाद पुलिस पहुंची. जिसके कारण शिक्षक समुदाय में और ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति काफी रोष देखा जा रहा है वही ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक इम्तियाज की दिमागी हालात भी ठीक नहीं था. पुलिस ने धटना स्थल पर पहुंच कर कमरा को खोलवाया तो शिक्षक इम्तियाज का मृत शरीर पाया. उक्त धटना को लेकर शिक्षा जगत के साथ पूरे क्षेत्र में मातमी सनाटा छा गयी. मृतक शिक्षक इम्तियाज की माता,पत्नी,बच्चे को रोते देख हर लोगो का कलेजा दहल जाता था.