‘स्वच्छ भारत दिवस 2022’ पर ‘जल जीवन मिशन कार्यक्षमता’ पुरस्कार से नवाजे गए राज्य/केंद्र शासित प्रदेश
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत बोले, जल जीवन मिशन गांधीजी की ग्राम सुराज की संकल्पना को जमीन पर लागू करने का माध्यम भी
नई दिल्ली । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘स्वच्छ भारत दिवस 2022’ पर अंतिम कतार के नागरिकों के घरों तक स्वच्छ जल पहुंचाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को ‘जल जीवन मिशन कार्यक्षमता’ पुरस्कार से नवाजा। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण, स्वच्छता ही सेवा और अन्य पुरस्कार भी प्रदान किए।
रविवार को आयोजित समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि गांधी जी की याद से जुड़े किसी भी स्मारक-स्थल पर जाना एक तीर्थयात्रा जैसा होता है। गांधी जी के विचार शाश्वत हैं। सत्य और अहिंसा की तरह, स्वच्छता पर भी उनका आग्रह था।
गांधी जी के जन्मदिन को ‘स्वच्छ भारत दिवस’ के रूप में मनाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। राष्ट्रपति ने कहा कि साल 2014 में, ‘स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण’ की शुरुआत से अब तक 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण हुआ है और लगभग 60 करोड़ लोगों ने खुले में शौच जाने की अपनी आदत को बदला है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि जल जीवन मिशन के प्रारम्भ के समय देश में केवल 3.23 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल की आपूर्ति होती थी, जो पिछले तीन वर्ष की अवधि में बढ़कर करीब 10.27 करोड़ तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि आज जब हम ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मनाते हुए अमृत-काल में प्रवेश कर रहे हैं, तब हमारा संकल्प होना चाहिए – स्वस्थ, स्वच्छ और आत्म-निर्भर भारत का निर्माण।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जल जीवन मिशन केवल आधारभूत ढांचे का विकास नहीं है। यह गांधीजी की ग्राम सुराज की संकल्पना को जमीन पर लागू करने का माध्यम भी है। शेखावत ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यक्षमता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी राज्य शासन-प्रशासन बधाई के पात्र हैं। विशेष रूप से उन समस्त राज्यवासियों को बधाई, जिनकी सहभागिता से यह मिशन आज एक जनआंदोलन बन चुका है। इनकी सजगता और सक्रियता अन्य के लिए मिसाल बनेगी। ये बेहतरी के लिए हो रहे बदलाव के साथी हैं। शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जल जीवन मिशन की सफलता के चार स्तंभ पीपुल्स पार्टिसिपेशन (जनभागीदारी), पार्टनरशिप (साझेदारी), पॉलीटिकल विल (राजनीतिक इच्छाशक्ति) और ऑप्टिमम यूटिलाइजेशन ऑफ रिसोर्सेस (संसाधनों का पूरा इस्तेमाल) बताए हैं। उन्होंने कहा कि मोदीजी की सरकार स्वच्छता के प्रति महात्मा गांधी के विचारों के अनुरूप आग्रह रखती है।
समारोह में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल प्रमाणित जिला घोषित होने पर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले को सम्मानित किया गया। पुड्डुचेरी, गोवा, मेघालय, नागालैंड आदि को जल जीवन मिशन में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।