Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » वक्फ विधेयक का उद्देश्य लोगों को धार्मिक आधार पर बांटना : कांग्रेस, आईयूएमएल, एलडीएफ
    Breaking News Headlines खबरें राज्य से राजनीति

    वक्फ विधेयक का उद्देश्य लोगों को धार्मिक आधार पर बांटना : कांग्रेस, आईयूएमएल, एलडीएफ

    Devanand SinghBy Devanand SinghApril 3, 2025No Comments5 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    वक्फ विधेयक का उद्देश्य लोगों को धार्मिक आधार पर बांटना : कांग्रेस, आईयूएमएल, एलडीएफ

     

    कांग्रेस, उसकी प्रमुख सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) और केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि वक्फ संशोधन विधेयक लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने के संघ परिवार के एजेंडे का हिस्सा है। विधेयक के खिलाफ मतदान करने के कारण विभिन्न चर्च समूहों की आलोचना का सामना कर रही कांग्रेस और आईयूएमएल ने यह भी कहा कि यह विधेयक एर्णाकुलम जिले के मुनंबम गांव के लोगों के भूमि स्वामित्व के मुद्दे का समाधान नहीं करेगा।

    साथ ही, दोनों दलों ने यह भी कहा कि मुनंबम मुद्दे का समाधान सत्तारूढ़ वामपंथी सरकार द्वारा किया जा सकता है, बशर्ते वह ऐसा चाहे। कांग्रेस ने राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर भी हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह राजनीतिक लाभ के लिए दो धार्मिक समूहों के बीच संघर्ष का कारण बने मुनंबम मुद्दे के समाधान में देरी कर रही है। वहीं, एलडीएफ ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन व वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने संसद में इस विधेयक पर बहस के दौरान इसके खिलाफ क्यों नहीं बोला।

    लोकसभा में बृहस्पतिवार को वक्फ विधेयक पारित होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन ने कहा कि केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने स्पष्ट कर दिया है कि विधेयक का ‘पूर्वव्यापी’ प्रभाव नहीं होगा। उन्होंने कोच्चि के निकट उत्तरी पारावुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘तो क्या वे सभी लोग जो दावा कर रहे हैं कि विधेयक मुनंबम के लोगों की मदद करेगा, कृपया बताएंगे कि इससे वहां के प्रभावित लोगों को किस प्रकार लाभ होगा?’’

    सतीशन ने विधेयक को ‘असंवैधानिक’ और एक विशेष धार्मिक समुदाय के अधिकारों को छीनने और उन्हें नुकसान पहुंचाने के संघ परिवार के एजेंडे का हिस्सा बताया। उन्होंने दावा किया कि मुनंबम पर कांग्रेस का रुख स्पष्ट है,‘‘यह वक्फ की जमीन नहीं है’’। सतीशन ने कहा, ‘‘यह भूमि दान में दी गई थी और इसके बदले में वर्तमान निवासियों ने धन भी स्वीकार किया था। इसलिए केरल सरकार और राज्य वक्फ बोर्ड को वहां के लोगों के लिए स्थायी स्वामित्व सुनिश्चित करना चाहिए।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमने ईसाई समुदाय को भी अपने इस रुख से अवगत करा दिया है।’’

    सतीशन ने आरोप लगाया कि संघ परिवार इस मुद्दे को दो धार्मिक समुदायों के बीच संघर्ष में बदलने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि देश भर में ईसाइयों पर सबसे अधिक हमले हो रहे हैं और वह भी संघ परिवार की ओर से। सतीशन ने आरोप लगाया कि केरल में माकपा नेताओं की सोच संघ परिवार जैसी ही बुरी है और इसीलिए वे मुनंबम मुद्दे के समाधान में देरी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्यों की नियुक्तियां राजनीतिक हैं। उन्हें बस इतना कहना है कि यह वक्फ भूमि नहीं है, जैसा कि हमने कहा। इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा। केरल सरकार मुनंबम मुद्दे को न सुलझाकर संघ परिवार की गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है।

    एलडीएफ संयोजक टी पी रामकृष्णन ने तमिलनाडु के मदुरै में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी को संसद में इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि राहुल गांधी ने मतदान में हिस्सा लिया, लेकिन उन्होंने इस मामले में उस तरह से काम नहीं किया जैसा कि एक विपक्ष के नेता से अपेक्षित था।’’

    रामकृष्णन ने कहा कि यहां तक ​​कि प्रियंका गांधी ने भी वायनाड के लोगों का रुख बताने की अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है, जिनका वह प्रतिनिधित्व करती हैं। एलडीएफ संयोजक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)सरकार पर ‘‘जानबूझकर अपनी विभाजनकारी रणनीति जारी रखने’’ का आरोप लगाया और कहा कि वक्फ विधेयक का उद्देश्य लोगों को धार्मिक आधार पर बांटना है।

    विधेयक के बारे में इसी तरह के विचार साझा करते हुए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के सुप्रीमो पनक्कड सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल ने कहा कि यह वक्फ संपत्तियों को हड़पने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि लीग मुनंबम के लोगों के साथ है और उन्हें बेदखल करने के पक्ष में नहीं है।

    एर्नाकुलम जिले के मुनंबम गांव में निवासियों ने आरोप लगाया है कि वक्फ बोर्ड उनकी भूमि और संपत्ति पर अवैध रूप से दावा कर रहा है, जबकि लोगों के पास पंजीकृत दस्तावेज और भूमि कर भुगतान रसीदें हैं। आईयूएमएल विधायक एम के मुनीर ने भी सतीशन और थंगल के समान विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वक्फ विधेयक और मुनंबम के लोगों की समस्याएं दो अलग-अलग मुद्दे हैं।

    मुनीर ने चेतावनी दी कि संशोधन लागू होने के बाद ‘‘स्थिति और भी बदतर हो जाएगी’’। वक्फ संशोधन विधेयक को बुधवार देर रात लोकसभा में 12 घंटे की बहस के बाद पारित कर दिया गया। विपक्ष द्वारा पेश किए गए सभी संशोधनों को ध्वनि मत से खारिज कर दिया गया। लोकसभा ने इस विधेयक को 232 के मुकाबले 288 मतों के बहुमत से मंजूरी दी।

    आईयूएमएल एलडीएफ वक्फ विधेयक का उद्देश्य लोगों को धार्मिक आधार पर बांटना : कांग्रेस
    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleभामाशाह जयंती पर अवकाश की मांग, 23 अप्रैल को तैलिक साहू महासभा का आयोजन
    Next Article न्यू इंडिया सहकारी बैंक मामला: पुलिस को 168 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की मंजूरी मिली

    Related Posts

    डीडीसी एवं बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

    May 24, 2025

    खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दुमका अमित कुमार राम के द्वारा फलों से कार्बाइड मुक्त दुमका की शुरुआत की गई

    May 24, 2025

    बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना की सुनवाई पूर्ण,अगले डेट पर जजमेंट : सुबोध झा

    May 24, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    डीडीसी एवं बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

    खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दुमका अमित कुमार राम के द्वारा फलों से कार्बाइड मुक्त दुमका की शुरुआत की गई

    बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना की सुनवाई पूर्ण,अगले डेट पर जजमेंट : सुबोध झा

    गोड्डा में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ लोहंडिया चौक से बोलेरो में 169 बोतल विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

    कोडरमा स्टेशन से पांच किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

    पिछले चार महीने का पेंशन नहीं आने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को सौपा मांग पत्र

    जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे :राकेश तिवारी/आनन्द बिहारी दुबे

    2018 की शराब नीति को अपनाकर हेमंत सरकार ने स्वीकार की भाजपा सरकार के नीति की श्रेष्ठता, सख्ती से हो पालन तभी आएंगे सकारात्मक परिणाम:पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

    हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा राखा कॉपर माइंस जबरन बंदी के वक्त रैयतों के साथ धोखाधड़ी ग्राम सभा में उठ रहे है विरोध के स्वर

    भाजपा सरकार आदिवासी को सरना/आदिवासी धर्म कोड नहीं देकर हिंदू बनाने की साजिश रच रही है : बुधराम लागुरी

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.