जमशेदपुर में स्वीप कार्यक्रम के तहत चला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
जमशेदपुर: गोलमुरी-सह-जुगसलाई प्रखण्ड अंतर्गत बागबेड़ा क्लस्टर में गुरुवार को जेएसएलपीएस द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर स्वयं समूह के दीदियों ने उपस्थित मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील करते हुए कहा आप सभी योग्य उम्मीदवार को बिना डरे मतदान करे एवं किसी तरह की प्रोलोभन से प्रभावित हुए
बिना निर्वाचन में अपना मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान के दिन मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगे। पेयजल, शौचालय, बिजली, पंडाल, सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
जिसको लेकर विधानसभा चुनाव 2024 में उक्त मतदान केंद्रों में मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।मौके पर उपस्थिति मतदाताओं, समूह के दीदियों को मतदान के लिए शपथ दिलाया गया।