जमशेदपुर: कॉ-ऑपरेटिव कॉलेज में शुक्रवार को शहर के वर्कर्स कॉलेज और को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीच वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व विद्यालय के फाइनांस विभाग के अधिकारी डॉ प्रभात कुमार पानी मौजूद थे. इसके अलावा इंटरनेश्नल हेंडबॉल खिलाड़ी हसन ईमाम मिल्लक, एक्स वाइस चांसलर प्रो. डॉ फिरोज अहमद, आरका जैन के एसएस रजी, विनोद के अलावा पुराने एलुमिनाई भी मौजूद थे.
रिसर्च व खेलकूद के लिये किया गया है एमओयू- डॉ अमर सिंह
को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमर सिंह ने बताया कि कॉलेज का विश्व विद्यालय के साथ रिसर्च, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर एक एमओयू कराया गया है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को कॉ-ऑपरेटिव कॉलेज और वर्कर्स कॉलेज के बीच वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. आगे चलकर अन्य क्षेत्रों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.