निजाम खान
*VOCID-19 SAFE App के क्रियान्वयन हेतु जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय कुमार परासर को नामित किया गया*
कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु राज्य से सभी संक्रमण कि संभावना वाले व्यक्तियों को होम कोरेंटाईन में रखने का कार्य किया किया गया है। जामताड़ा जिले में भी ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए होम कोरेंटाईन किया गया है।
इसी क्रम में राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में उपायुक्त, जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) ने बताया कि सूचना एवं तकनीकी विभाग झारखंड सरकार के द्वारा VOCID-19 SAFE App तैयार किया गया है जिसके माध्यम से सभी होम कोरेंटाईन किए गए व्यक्तियों कि स्वास्थ्य एवं अन्य गतिविधियों नजर बनाए रखना है। जिसमे सभी होम कोरेंटाईन व्यक्तियों को सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रत्येक 4 घंटे के अंतराल पर अपने स्वयं की स्थिति तथा सेल्फी भेजना जरूरी होगा।
इस परिप्रेक्ष्य में इस ऐप के क्रियान्वयन में सहायता प्रदान करने के लिए जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय कुमार परासर को नामित किया गया है।
उपायुक्त ने जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को इस संदर्भ में निर्देश दिया है कि आईटी विभाग के संबंधित नामित कर्मियों से संपर्क स्थापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करेगें।